झज्जर : महिला से बीस लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल गैंग के साथ मिलकर करता था काम

झज्जर : महिला से बीस लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार,  हाईप्रोफाइल गैंग के साथ मिलकर करता था काम
X
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जिले की एक महिला से बीस लाख की फिरौती आरोपित विरेंद्र ने वर्चुअल सिम का इस्तेमाल कर मांगी थी। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया और उसकी बताई गई निशानदेही पर फिरौती की रकम लेने के लिए उसे बुला लिया। बाद में उसे सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

सीआईए की एक टीम द्वारा जिले की राजनीतिज्ञ महिला से बीस लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पूछताछ में पहचान विरेंद्र उर्फ बंसती निवासी गांव तलाव के तौर पर की गई है। आरोपित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपित को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जिले की एक महिला से बीस लाख की फिरौती आरोपित विरेंद्र ने वर्चुअल सिम का इस्तेमाल कर मांगी थी। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया और उसकी बताई गई निशानदेही पर फिरौती की रकम लेने के लिए उसे बुला लिया। बाद में उसे सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपित कई हाई प्रोफाईल गैंग से संबंध रखता है और व गैंग के सदस्यों को हथियार भी उपलब्ध कराता है और स्वयं भी शार्प शूटर है। आरोपित पर रोहतक, सोनीपत, झज्जर, दिल्ली सहित कई स्थानों पर 9 संगीन मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले की साजिश में शामिल एक महिला आरोपित को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके अदालत के आदेशानुसार पहले ही न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है।

इन वारदातों का किया खुलासा :

: आरोपित के खिलाफ वर्ष 2013 में गुरुग्राम में गिरोह बंदी का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें वह अपने अन्य साथियों के साथ पकड़ा गया था।

: आरोपित ने अक्टूबर 2015 में गांव कमासपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने सितंबर 2017 में थाना बरौदा के क्षेत्र गोहाना रोहतक रोड पर पिस्तौल दिखाकर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने जुलाई 2018 में थाना लाडवा क्षेत्र से फॉर्च्यूनर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने वर्ष 2018 के फरवरी/मार्च माह में इसराना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से हथियारों के बल पर 90 हजार रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने सितंबर 2018 में हिसार रोड रोहतक स्थित एलवन से करीब 37 लाख रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने करीब दो-तीन माह पूर्व झाडोदा दिल्ली क्षेत्र में एक किरयाना स्टोर के मालिक पर फायर करने की वारदात को अंजाम दिया था।

: आरोपित ने फरवरी 2018 में गैंगस्टर रामकरण निवासी बैंयापुर के कहने पर बिट्टू बरौना की हत्या करने के लिए एक व्यक्ति को तीन हथियार दिए थे।

: आरोपित ने 03 अप्रैल 2021 को झज्जर जिला निवासी एक महिला से व्हाट्सएप कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने व रुपए ना देने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था।

Tags

Next Story