हिसार : फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

हिसार : फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार
X
लूटपाट मामले में काबरेल निवासी अजय और बलवान, मंडी आदमपुर निवासी अजित उर्फ़ पुनीत व सौरभ को गिरफ्तार किया है।

हिसार : पुलिस ने ग्रुप लोन फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से गांव काबरेल से सीसवाल रोड पर हुई लूटपाट मामले में काबरेल निवासी अजय और बलवान, मंडी आदमपुर निवासी अजित उर्फ़ पुनीत व सौरभ को गिरफ्तार किया है।

डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित अजय ने बताया कि बलवान , सौरभ, अजीत उर्फ पुनित मेरे दोस्त है । जो हम अक्सर मेरे मकान पर मिला करते थे । बलवान को पैसों की जरूरत थी। एक दिन मेरी मौसी सरोज ने मुझे व बलवान को कहा कि मेरे पास किश्त लेने के लिए एक आदमी आता है जिसके पास काफी रुपये होते है। तुम उससे पैसे छीन लेना।

गत 4 जनवरी को योजनानुसार मैं, बलवान, सौरभ व अजीत उर्फ पुनीत गांव काबरेल के बस अड्डा पर इकठ्ठे हो गए। हम सभी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर काबरेल बस स्टैंड से ही किश्त वाले व्यक्ति के मोटरसाईकिल के पीछे मोटरसाईकिल लगा दिया व सीसवाल रोड पर हमने किश्त वाले का मोटरसाईकिल रोक कर लिया । अजय ने पिस्तोल उस व्यक्ति की कनपटी पर लगा , उससे बैग व मोबाइल लूट लिया और हम सभी मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए ।

Tags

Next Story