नशीले पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो 220 ग्राम गांजा किया बरामद

नशीले पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो 220 ग्राम गांजा किया बरामद
X
एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम ने थाना सदर में धरसू मेला ग्राउंड के पास गांव गहली की तरफ जाने वाले रोड से नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की पहचान बिरेंद्र उर्फ गज्जू वासी मोहनपुर के रूप में हुई है।

नारनौल। एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम ने थाना सदर में धरसू मेला ग्राउंड के पास गांव गहली की तरफ जाने वाले रोड से नशीले पदार्थ सहित एक आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की पहचान बिरेंद्र उर्फ गज्जू वासी मोहनपुर के रूप में हुई है। थाना सदर पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि एचएसएनसीबी की टीम ने थाना सदर क्षेत्र से एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिरेंद्र उर्फ गज्जू वासी मोहनपुर थाना सदर के क्षेत्र धरसू मेला ग्राउंड के पास गांव गहली की तरफ जाने वाली सड़क पर अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित खड़ा है और किसी को बेचने चाहता है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। जिस पर एचएसएनसीबी की टीम ने पर रैड कर वहां पर खड़े युवक काबूकर पूछताछ की।

जिसने अपना नाम बिरेंद्र बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से दो प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए। जिनको चैक करने पर नशीला पदार्थ गांजा मिला। जिनका पॉलीथिन सहित वजन चार किलो 220 ग्राम पाया। आरोपित को अवैध नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित के पास से बिना नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया।

Tags

Next Story