Kaithal : निर्माणाधीन टोल प्लाजा से सरिया चुराने वाले गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

Kaithal : निर्माणाधीन टोल प्लाजा से सरिया चुराने वाले गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
X
थाना प्रबंधक ढांड सब इंस्पेक्टर जयभगवान की अगुवाई में एसआई अशोक कुमार द्वारा करते हुए आरोपी अनिल कुमार निवासी भट्टु कलां जिला फतेहाबाद तथा राजबीर निवासी गोबिंद माजरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैथल : एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना ढांड पुलिस द्वारा निर्माणाधीन टोल प्लाजा से लोहे के सरिया चुराने के मामले में 2 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से करीब 1.5 लाख रुपये का चोरीशुदा लोहा सरिया तथा वारदात में प्रयुक्त 2 गाडी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एनएच 152डी रोड निर्माण का कार्य कर रही कंपनी में लाईसनिंग ओफीसर के पद पर कार्यरत जसबीर सिंह निवासी अमीन जिला कुरुक्षेत्र की शिकायत पर थाना ढांड में दर्ज मामले अनुसार उनकी कंपनी गावं सलेमपर मदुद के समीप टोल प्लाजा बनाने का कार्य कर रही है। वहां पर कंपनी का सरिया लोहा व अन्य सामान काफी मात्रा मे रखा हुआ है। उसने शिकायत में कहा कि कंपनी में गाडी पर चालक अनिल कुमार ने वहां से सरिया चोरी किया है।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड सब इंस्पेक्टर जयभगवान की अगुवाई में एसआई अशोक कुमार द्वारा करते हुए आरोपी अनिल कुमार निवासी भट्टु कलां जिला फतेहाबाद तथा राजबीर निवासी गोबिंद माजरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से करीब 1.5 लाख रुपये मूल्य का चोरीशुदा लोहा सरिया तथा वारदात में प्रयुक्त 2 गाडी बरामद की गई है।

Tags

Next Story