रोहतक में बिना मास्क पहने मिठाई बना रहे थे कारीगर, दुकानदार पर सात हजार रुपये जुर्माना किया

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
दुर्गा कॉलोनी में एक मिठाई की दुकान काे नगर निगम (municipal Corporation) की टीम ने सात हजार का जुर्माना (Penalty) किया है। भू अधिकारी सुरेंद्र गाेयल ने बताया कि दिन में दुकान की वीडियोग्राफी करवाई गई थी, जिसमें दुकान के कारीगर बिना मास्क के मिठाई बना रहे थे और यहां तक कि मालिक भी दुकान पर बिना मास्क बैठा था। इसी के आधार पर टीम शाम को दुकान पर कार्रवाई करने पहुंची और सात हजार का चालान काटा और भविष्य में नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने ये भी बताया कि शाम सात बजे के भी दुकान खुली थी। जिसके तहत भी कार्रवाई की गई।
वहीं टीम ने आठ बजे किला रोड पर खुली मिठाई की दुकान को और प्रताप चौक में खुली कपड़े की दुकान काे भी जुर्माना किया। सुरेंद्र गोयल ने बताया कि दुकानदार नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे, उन्होंने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम ने शाम साढ़े सात बजे गोहाना अड्डे पर खड़ी फल व सब्जियों की रेहड़ियों को हटवाया। बिना मास्क घूम रहे लोगों को भी नगर निगम की टीम ने पकड़ा।
बता दें कि अब तक रोहतक में कुल कोरोना के 1309 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 991 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 21 की मौत हुई। शनिवार को 39 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें एचडीएफसी बैंक कर्मचारी, पीजीआई कर्मचारी और कपड़ा व्यापारी, पीजीआई की स्टाफ नर्स और गांधी कैंप में रहने वाला जीजेयू हिसार का कर्मचारी शामिल हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 297 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। सभी की जांच की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS