आर्य समाज ने झाड़ा देने वाली साध्वी को पाखंड न फैलाने की दी सलाह, यदि नहीं मानी तो एसपी, डीसी को करेंगे शिकायत

आर्य समाज ने झाड़ा देने वाली साध्वी को पाखंड न फैलाने की दी सलाह, यदि नहीं मानी तो एसपी, डीसी को करेंगे शिकायत
X
मोखरा गांव के आर्य समाज मंदिर में एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में इस संबंध में गांव की एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। यह कमेटी 8 मई को साध्वी से मिलेगी और उसे गांव छोड़ने के लिए कहेगी। यदि साध्वी इस बात को मान लेती है तो ठीक है, वरना 9 मई को पाखंड फैलाने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत रोहतक के एसपी व डीसी से की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : महम (रोहतक)

अपनी बीमारियां ठीक करवाने के लिए मोखरा गांव में रोजाना हजारों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच रहे हैं। पिछले दो महीने से रोजाना गांव के गोगापीर मंदिर में लोगों का जमावड़ा लग रहा है। इस मंदिर में साध्वी सोननाथ झाड़ा लगाती हैं। वह तकरीबन बीमारियों को ठीक करने का दावा करती हैं। साथ ही शराब छ्ड़वाने का भी दावा किया जा रहा है। बहुत सी महिलाएं अपने परिवार के पुरुषों की दारु छुड़वाने के लिए यहां पहुंच रही हैं। बाकायदा दो बोतल शराब की मंगवाई जाती हैं। उसमें से कुछ शराब उस व्यक्ति को पिलाई भी जाती है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अनेक यू ट्यूबर सोननाथ साध्वी का इंटरव्यू करने पहुंच रहे हैं। वहां पहुंच रही भीड़ को यूट्यूब पर रोजाना दिखाया जा रहा था। ऐसे में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचने लगे। इस पाखंड को बढ़ता देख आर्य समाज ने पहल की।

मोखरा गांव के आर्य समाज मंदिर में एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में इस संबंध में गांव की एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। यह कमेटी 8 मई को साध्वी से मिलेगी और उसे गांव छोड़ने के लिए कहेगी। यदि साध्वी इस बात को मान लेती है तो ठीक है, वरना 9 मई को पाखंड फैलाने का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत रोहतक के एसपी व डीसी से की जाएगी। पंचायत में यू ट्यूबरों से भी कहा गया कि वे पाखंड का प्रचार न करें। क्योंकि दूर दूर से लोग पैसा लगाकर पहुंच जाते हैं, जिससे लोगों को समय और धन दोनों बर्बाद हो रहे हैं।

मोखरा में हुई पंचायत में ये लोग पहुंचे

मोखरा गांव के आर्य समाज मंदिर में हुई पंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजक पूनम आर्या, प्रवेश आर्या, हिसार जिले के कोथ कलां गांव स्थित कालापीर मठ के महंत शुक्राई नाथ, करनाल से साध्वी देवा ठाकुर, हिसार जिले के गुरुकुल धीरणवास के प्रधान स्वामी आदित्यवेश, मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, आर्य समाज फरमाणा के प्रधान नफे सिंह, मंत्री डॉ. राजेश आर्य, सोनीपत से भजनोपदेशक रामनिवास आर्य, आर्य समाज टिटौली व आर्य समाज मोखरा के कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

गांव के लोग उसे मंदिर में लेकर आए थे, वह गांव क्यों छोड़े- सोन नाथ

मोखरा गांव के गोगापीर मंदिर की साध्वी सोननाथ ने बताया कि गांव के लोग उसे यहां लेकर आए थे। वह अपनी मर्जी से यहां नहीं आई है। पूरा गांव उसके साथ है। इक्का दुक्का लोग विरोध तो करते ही हैं। इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। कालापीर मठ कोथ कलां के पीर शुक्राई नाथ पर उन्होंने हमला करवाने का आरोप लगाया है। कहा है कि वह साधु के वेश में व्यापार चलाता है।

Tags

Next Story