आर्य समाज एक लाख युवकों को अपने साथ जोड़ेगा, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
गांव टिटौली स्थित स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ आश्रम में राष्ट्रीय कन्या चरित्र निर्माण व योग शिविर में मंगलवार को सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के नेता स्वामी आर्यवेश ने शिविरार्थियों व आर्य जनों को संबोधित किया। इस मौके पर आर्यवेश ने बताया कि इस वर्ष एक लाख नए युवकों को आर्य समाज से जोड़ा जायेगा। ताकि युवा नशे, व्यशन, आदि से बच कर समाजहित, राष्ट्रहित, व मानवहित में कार्य कर सके। आज इन युवकों के निर्माण की योजना राजनैतिक पार्टियों के पास दिखाई नहीं देती इसलिए सामाजिक व धार्मिक नेताओं को आगे आकर सामूहिक प्रयास इन युवाओं को संस्कारित करने का जिम्मा अपने हाथ में लेना चाहिए। आर्य युवक परिषद, आर्य वीर दल, आर्य युवा समाज आदि युवा संगठन युवाओं को जोड़ने के कार्यक्रम निश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका बहन प्रवेश आर्या ने कहा कि आर्य समाज हमेशा से ही देश को एक नई दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि आज बहनों को योग से आत्मिक व साधना से आध्यात्मिक मजबूती देने उद्देश्य से कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर मनुर्भव फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश आर्या ने कहा कि योग को जीवन का हिस्सा बना लो तो जिंदगी में सकारात्म बदलाव शुरू हो जायेंगे। आज की भागदौड़ में योग व साधना का बहुत महत्व है।
शिविर की निदेशक रिंकू आर्या ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 12 जून को होगा। कार्यक्रम में बताया गयार कि पूर्व सांसद आर्य नेता स्वामी इंद्रवेश की पुण्यतिथि के पर युवा संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा कन्याओं द्वारा आसान ,प्रणायाम, जूड़ो- कराटे, लाठी चलाना, स्तूप आदि का व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। शिविर में राजस्थान से आई छवि आर्या स्वयं सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रही हैं। जबकि योग की शिक्षा नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमारी आर्या दे रहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS