विरोध : अशोक तंवर ने भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के घर को किया सैनिटाइज

विरोध : अशोक तंवर ने भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के घर को किया  सैनिटाइज
X
पत्रकारों से बातचीत में अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की दलाल के रूप में काम कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने वीरवार को सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल पर लोगों के बीच से गायब रहने का आरोप लगाते हुए उनकी सिरसा स्थित कोठी को सेनिटाइज किया। । डॉ. तंवर ने अपना भारत मोर्चा द्वारा सैनेटाइजेशन व फ्री मास्क वितरण अभियान का अपने निवास से शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में भी इस तरह का अभियान चलाया गया।

वहीं अपने सिरसा निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में अशोक तवंर ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की दलाल के रूप में काम कर रही है। सरकार, ब्यूरोक्रेसी और धन्नासेठों का यह गठबंधन आम जनता की समझ में आ चुका है। उन्होंने कोविड के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर्स की संज्ञा देते हुए उनकी इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने कोरोना काल में सरकार की बदइंतजामी और प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया। उन्हाेंने कहा कि अपना भारत मोर्चा के सहयोगियों ने पूरे प्रदेश में कोरोना काल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि जनप्रतिनिधि नदारद रहे। किसानों के धरने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आखिर किसानों के धैर्य की कितनी परीक्षा लेगी। जब किसान काले कानूनों को नहीं मानते तो इन्हें वापस लेना चाहिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रधानमंत्री से भेंट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संभव है कि मुख्यमंत्री ने किसानों की बात उठाई होगी, अगर ऐसा नहीं है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।


Tags

Next Story