फूल तोड़ने पर ASI ने स्वास्थ्य कर्मी को पीटा, हंगामा हुआ तो मांगी माफी

पानीपत। पानीपत के सिविल अस्पताल के पार्क से वीरवार सुबह थाना सिटी की सिविल अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात सहायक पुलिस अधिकारी अजमेर सिंह ने फूल तोड़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोनू बडौली की पिटाई कर दी। इसके विरोध में अस्पताल के सफाई कर्मचारी की पिटाई होने से नाराज स्वास्थ्य विभाग के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और स्वास्थ्य अधिकारियों से मारपीट करने वाले एएसआई अजमेर सिंह पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा वर्क संस्पेड करने से स्वास्थ्य विभाग, सिविल अस्पताल, आयुष विभाग में कामकाज ठप हो गया। इधर, स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर थाना सिटी पुलिस अस्पताल में पहुंची और मामले की जांच की। सोनू बडौली ने आरोप लगाया कि एएसआई अजमेर ने बिना किसी वजह उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। सोनू ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर पारस के निर्देश पर फूल तोड़ रहा था, इस दौरान एएसआई अजमरे ने उसे पीटा। इधर, सोनू बडौली अपने साथी कर्मचारियों के साथ डीएसपी संदीप सिंह के पास पहुंचे और उनसे इस मामले की शिकायत कर न्याय की मांग की। डीएसपी सिंह ने थाना सिटी के एसएचओ को जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वहीं एसएचओ की जांच के बाद मारपीट के कथित आरोपित एएसआई अजमेर सिंह ने सफाई कर्मचारी सोनू बडौली से क्षमायाचना की, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काम पर वापस लौटे और स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS