25 हजार रुपये की रिश्वत लेता हरियाणा पुलिस का ASI गिरफ्तार

25 हजार रुपये की रिश्वत लेता हरियाणा पुलिस का ASI गिरफ्तार
X
एएसआई ने चरखी निवासी एक व्यक्ति को केस से निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। शनिवार को आरोपित एएसआई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चरखी दादरी। विजिलेंस टीम ने चरखी दादरी के सदर थाना के एएसआई विक्रम सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। एसआईसी से विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। गांव चरखी निवासी सुनील के भाई पर फरवरी महीने में दादरी सदर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। सुनील का तर्क था कि उसका भाई बेवजह केस में फसाया जा रहा है। मामले की जांच एएसआई विक्रम सिंह कर रहा था। सुनील ने एसआई विक्रम से संपर्क किया तथा अपनी बात रखी। एसआई ने सुनील के भाई को केस से निकालने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी तथा कहा कि रिश्वत नहीं देने पर रिमांड पर लिया जाएगा। जबकि सुनील अपने भाई को निर्दोष बता रहा था।

इसके बाद सुनील ने हिसार विजिलेंस ऑफिस में एसआई द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दी। शिकायत के बाद भिवानी बिजनेस टीम ने सुनील से संपर्क किया। शुक्रवार को विजिलेंस टीम दादरी पहुंची तथा सुनील को रंग लगाकर 25 हजार रुपए दिए। इसके बाद सुनील रुपए लेकर सदर थाना परिसर में पहुंच गया। जहां सुनील ने एएसआई विक्रम को पैसे थमा दिए। पैसे लेते ही विजिलेंस टीम ने दबिश देकर एसआई को रंगे हाथों काबू कर लिया। एएसआई के पास से रुपए भी बरामद किए। विजिलेंस टीम एएसआई को अपने साथ लेकर निकली। विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने कहा कि एएसआई से रुपए बरामद किए गए हैं। एएसआई ने चरखी निवासी एक व्यक्ति को केस से निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। शनिवार को आरोपित एएसआई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story