एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप : गोल्ड मेडलिस्ट विनी मलिक स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप : गोल्ड मेडलिस्ट विनी मलिक स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत
X
विनी मलिक ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए अनुशासित कड़ी मेहनत की जाएगी।

हांसी : ओमान के जॉर्डन शहर में आयोजित हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिसार जिले के ढंढेरी गांव की बेटी विनी मलिक गोल्ड मेडल जीतकर वीरवार को स्वदेश लौट आई। ग्रामीणों ने विनी मलिक के सम्मान में गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने गोल्ड मेडलिस्ट विनी मलिक को इस उपलब्धि पर बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

विनी मलिक को ढोल नगाड़ा के बीच शानदार स्वागत करते हुए ग्रामीणों द्वारा गांव में लाया गया। इस बीच कई जगहों पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। विनी मलिक के पिता सुनील मलिक अध्यापक है तथा उनकी माता पूनम मलिक ग्रहणी है। ग्रामीणों ने बताया कि विनी मलिक के पिता भी फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर ही विनी मलिक ने खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना संजोया और कड़ी मेहनत के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया है।विनी मलिक ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए अनुशासित कड़ी मेहनत की जाएगी।

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने विनी मलिक को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे हिंदुस्तान का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जुनून के साथ की गई कड़ी मेहनत के दम पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण विनी मलिक सरीखे अनेकों खिलाड़ी हमारे सामने हैं। उन्होंने कहा कि विनी मलिक की इस उपलब्धि से क्षेत्र की अनेक लड़कियां प्रेरित होंगी और देश का नाम रोशन करने का काम करेगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन सेठी ने भी मलिक को बधाई दी।

Tags

Next Story