Asian Games 2023 : दीपक, विकास, अमित, पलक व रितु से पदक की उम्मीदें

Asian Games 2023 : दीपक, विकास, अमित, पलक व रितु से पदक की उम्मीदें
X
बहादुरगढ़-बादली इलाके के पांच खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल हैं। इनमें दीपक पूनिया व अमित गुलिया जैसे कुछ बड़े नाम तो कुछ नई प्रतिभाएं हैं। एशियन गेम्स में इन खिलाड़ियों से पदक की काफी उम्मीदें हैं।

बहादुरगढ़। चीन में एशियन गेम्स (Asian Games) चल रहे हैं। इन खेलों में बहादुरगढ़-बादली इलाके के खिलाड़ियों का भी दमखम दिखा रहे हैं। यहां के पांच खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल हैं। इनमें दीपक पूनिया व अमित गुलिया जैसे कुछ बड़े नाम तो कुछ नई प्रतिभाएं हैं। एशियन गेम्स में इन खिलाड़ियों से पदक की काफी उम्मीदें हैं।

एशियन खेलों में नामी रेसलर दीपक पूनिया से पदक की प्रबल उम्मीदें हैं। दीपक गांव छारा से है। गांव छारा में ही स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में कुश्ती सीखनी शुरू की थी। लगातार चार बार एशियन चैंपियनशिप में पदक जीते। वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जीते और ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। चीन में आयोजित एशियन गेम्स में दीपक 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में खेलेगा। परिजनों व इलाके के खेल प्रेमियों को दीपक से काफी आशाएं हैं। गांव मांडोठी का विकास दलाल भी भारतीय दल में शामिल है।

विकास 77 केजी ग्रीको रोमन शैली का पहलवान है। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में पदक विजेता रहा है। इसी साल सीनियर एशिया चैंपियनशिप में भी पदक जीता था। विकास से भी काफी आशाएं हैं। कुश्ती के अलावा शूटिंग में बादली इलाके के गांव निमाणा की पलक गुलिया चीन गई है। शूटिंग खिलाड़ी पलक गुलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप सहित कई बड़ी प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत चुकी है। एशियन गेम्स में वह दस मीटर पिस्टल वर्ग में निशाना लगाएगी।

रितु रानी, अमित गुलिया

वहीं, फुटबाल टीम में बहादुरगढ़ की रितु रानी शामिल है। डीएफए सेक्रेटरी सुरेश जून की मानें तो रितु गांव अलखपुरा की बेटी है लेकिन बहादुरगढ़ में ब्याही है। झज्जर में जूनियर कोच है। कई साल से इंडिया टीम में भी खेल रही है। टीम में डिफेंडर की हैसियत से खेलती है। यकीनन बहुत होनहार है और देश के लिए अपनी टीम को जिताने में भरसक प्रयास करेगी। वालीबॉल टीम में शामिल अमित गुलिया भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहा है। वालीबॉल खेल में अमित का बड़ा नाम है। वह बादली क्षेत्र के दरियापुर गांव से हैं। पिछले मुकाबलों में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें- Asian Para Games : चीन में तलवारबाजी का हुनर दिखाएगी रेखा

Tags

Next Story