9 मई तक बंद रहेगी एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट

9 मई तक बंद रहेगी एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट
X
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई बड़े शहरों के व्यापारी स्वयं आगे आए हैं और लॉकडाउन लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। कई जिलों के व्यापारियों ने तो एक मई से पूर्ण लॉकडाउन करने का भी ऐलान कर दिया है।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई बड़े शहरों के व्यापारी स्वयं आगे आए हैं और लॉकडाउन लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। कई जिलों के व्यापारियों ने तो एक मई से पूर्ण लॉकडाउन करने का भी ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से उइाए जा रहे कदमों को देखते हुए और बेकाबू हो रहे संक्रमण को लेकर व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है। राेहतक शहर मेंएशिया की सबसे बड़ी मार्केट शोरी क्लॉथ मार्केट और लाला लाजपत राय फर्नीचर मार्केट ने शनिवार शाम छह बजे से नौ तारीख तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है तो वहीं रेलवे रोड पर स्थित सुनारों वाली गली के दुकानदारों ने भी शनिवार और रविवार को बंद की घोषणा कर दी है। शॉरी मार्केट और फर्नीचर मार्केट 1 मई शाम छह बजे से 9 मई तक बंद रहेगी। इसके बाद 10 मई को स्थिति को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से बाजार औंधे मुंह हो चुके हैं। कई दिन से बाजार तो खुले रहे हैं। लेकिन ग्राहक नहीं हैं। ऐसे में महामारी के बीच जिंदगी को जोखिम में डालकर दुकानदार कितने दिन तक और बाजार खोलते। इन परिस्थितियों में वीरवार को कई व्यापारी संगठनों की बैठकें हुईं। जिसमें निर्णय लिए कि कुछ दिन के लिए बाजारों को बंद करना ही अब एक मात्र विकल्प शेष बचा है। क्योंकि हर रोज कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में खाली बैठकर जिंदगी को दाव पर नहीं लगाया जा सकता है। शोरी मार्केट, फर्नीचर मार्केट, रेलवे रोड स्थित सुनारों वाली गली मार्केट को संबंधित ट्रेडस एसोसिएशन ने शनिवार एक मई शाम छह बजे से एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शुक्रवार को भी बाजार एसोसिएशन की मीटिंग होने जा रही हैं। व्यापारी बाजार बंदी पर निर्णय लेंगे।

सर्वसम्मति से लिया फैसला

शनिवार एक मई शाम छह बजे से शोरी मार्केट को कोरोना की वजह से एक सप्ताह के लिए बंद किया जा रहा है। यह निर्णय मार्केट एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।-गुलशन ईशपुनयानी, प्रधान, शोरी क्लॉथ मार्केट

चार घंटे ही खोला बाजार

झज्जर जिले में भी व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब लोग स्वयं भी जागरूक हो रहे हैं। बेरी के व्यापारियों ने सुबह आठ बजे से एक बजे तक बाजार खोला, उसके बाद स्वयं बाजार बंद कर दिया। इस दौरान केवल दूध, दवाई और अन्य आवश्यक साम्रगी की दुकानें ही कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए खुली रही। इसके अलावा झज्जर शहर के व्यापारी भी बाजार पूर्णतया बंद करने या फिर समय सीमा घटाने को लेकर विचार करने लगे है।


Tags

Next Story