बैंक अधिकारी बनकर पूछा ओटीपी, बताते ही खाते से रुपये हो गए साफ

बैंक अधिकारी बनकर पूछा ओटीपी, बताते ही खाते से रुपये हो गए साफ
X
कसौला थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में वैद्यवाड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी माता देवकी शर्मा का जलियावास स्थित पीएनबी में खाता है। देर शाम उनके पास एक कॉल आई और खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनकी मां के खाते में 10 हजार रुपये की गड़बड़ी का हवाला दिया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी- बावल

बावल के मोहल्ला वैद्यवाड़ा निवासी एक महिला के खाते से 29 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी। शातिर ठगों (Vicious thugs) ने महिला के खाते में एड उसके बेटे के नंबर पर पहले मैसेज भेजा और फिर कॉल कर दस हजार रुपए की गड़बड़ी का हवाला देकर उसके मोबाइल पर आए मैसेज का ओटीपी नंबर पूछ लिया। चंद सेकेंड बाद ही खाते (Accounts) से नकदी साफ हो गई।

कसौला थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में वैद्यवाड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी माता देवकी शर्मा का जलियावास स्थित पीएनबी में खाता है। देर शाम उनके पास एक कॉल आई और खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनकी मां के खाते में 10 हजार रुपये की गड़बड़ी का हवाला दिया।

चूंकि उनकी मां के खाते से कृष्ण कुमार का मोबाइल नंबर अटैच था। इसलिए कृष्ण के मोबाइल पर एक ओटीपी का मैसेज आया था। शातिर ठग ने इसी बहाने कृष्ण से ओटीपी पूछ लिया और फिर कुछ सेकेंड के बाद ही उसके मोबाइल पर 29 हजार रुपये की नकदी साफ होने का मैसेज आते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत बैंक में बात की और फिर पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story