टोल पर टैक्स मांगना पड़ा महंगा, युवकों ने पीट-पीटकर बाउंसर का किया ऐसा हाल

सोनीपत। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर भिगान टोल पर बिना टोल के निकलने की जिद कर रहे कार चालकों को रोकना बाउंसर के लिए भारी पड़ गया। कार सवार युवकों ने बाउंसर का पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के बाद घायल को छुट्टी मिल गई। पीड़ित के बयान पर मुरथल थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंंभीरता से जांच कर रही है।
गांधी नगर वार्ड नंबर-1 निवासी संदीप ने बताया कि वह भिगान टोल पर करीब दो माह से नौकरी कर रहा है। गत 2 अक्टूबर को रात करीब 12.30 बजेे दिल्ली-पानीपत लाइन पर कार सवार युवक नेे बिना टोल अदा किए बूम उठाने की बात कही। जब उसे टोल देने के लिए कहा तो कार से पांच-छह लड़के उतरकर आए। उन्होंने आते ही उसके साथ गाली-गलौच करना व मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पर लात-गुस्से मारे। उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसके साथी उसे लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहु़ंची पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपितों को नामजद किया है। जांच अधिकारी सुधीर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टोल पर लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग मुहैया करवाने के लिए कहा गया है, ताकि अन्य आरोपितों की पहचान हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS