विधानसभा चुनाव : यूपी में दूसरे चरण के मतदान को लेकर हरियाणा सीमा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, दोनों राज्यों का पुलिस बल तैनात

हरिभूमि न्यूज.यमुनानगर
यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिले की सीमा के साथ लगते उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शाहजहांपुर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिले की सीमा के साथ यूपी के सहारनपुर जिले की सरसावा, नकूड़ समेत अन्य विधानसभाओं का क्षेत्र पड़ता है। इस क्षेत्र में शरारती तत्व व अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए हरियाणा पुलिस व यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, सीमा पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यूपी के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले की सीमा पर पुलिस के 14 नाके लगाए गए हैं। जिन पर कड़ी सुरक्षा चौकसी की गई है।
उन्होंने बताया कि यूपी में जिले की सीमा के साथ लगते इलाके में किसी असमाजिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी की सीमा के साथ लगते करीब सौ गांव के ग्रामीणों के हथियारों को भी जमा करवाया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सीमा पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। चैकिंग के दौरान अभी तक लाखों रुपये का गांजा व अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले से यूपी की ओर प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि हरियाणा की सीमा के साथ लगते सहारनपुर जिले में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS