विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रखें सात मिशन, पढ़ें आगे

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रखें सात मिशन, पढ़ें आगे
X
विधान सभा सचिवालय में आयोजित पंचकूला एडवाइजरी कमेटी की बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा और मेयर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और पार्षदों ने शहर की आवश्यकताएं और उन्हें पूरा करने के लिए अपने सुझाव रखे।

पंचकूला। पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनने में आ रही बाधा अब हटने वाली है। इसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशासन और नवनिर्वाचित पार्षदों ने विस्तृत योजना बनाई।

विधान सभा सचिवालय में आयोजित पंचकूला एडवाइजरी कमेटी की बैठक में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा और मेयर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और पार्षदों ने शहर की आवश्यकताएं और उन्हें पूरा करने के लिए अपने सुझाव रखे। बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस अफसरों ने एकजुटता से इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया।

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला को स्मार्ट सिटी के लिए सात सूत्रीय फार्मूला प्रस्तुत किया, जिसका पूरी एडवाइजरी कमेटी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

गुप्ता के सात सूत्रीय फार्मूले में शहर को अतिक्रमण, स्ट्रे डॉग, लावारिस पशु, प्रदूषण, स्लम, प्लास्टिक और नशाखोरी से मुक्त करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इन सात चीजों को हटाने के लिए जनता और प्रशासन की बराबर की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों और पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस बड़े उपक्रम के लिए जनता को तैयार करें। वहीं प्रशासन के अधिकारी भी इस विषय में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित कार्रवाई करें।



Tags

Next Story