विधानसभा स्पीकर एक बार फिर बोले, हरियाणा भीख नहीं अपना हक मांग रहा

विधानसभा स्पीकर एक बार फिर बोले, हरियाणा भीख नहीं अपना हक मांग रहा
X
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से के कमरें और जमीन मिले, इसके लिए वे अपने प्रयास जारी रखेंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyanchand Gupta) ने विधानसभा में हरियाणा के हिस्से के कमरों को लेकर दोहराया कि हरियाणा अपना हक मांग रहा है, कोई भीख नहीं, पहले इस संबंध में पंजाब के स्पीकर (Speaker of punjab) सकारात्मक बातचीत करते हुए सचिव स्तर पर वार्ता करने की पहल के लिए कहा था। लेकिन अब वे इस मुद्दे पर अपने वायदे से मुकर गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से के कमरें और जमीन मिले, इसके लिए वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। हरियाणा विधानसभा अध्य़क्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि हरियाणा को बँटवारे के दौरान जो जगह देने की बात तय हुई थी, वो सारा का सारा बँटवारा लिखित में हुआ था। आज भी काफी कमरे पंजाब के कब्जे में हैं। पंजाब स्पीकर से इसी क्रम में मुलाकात कर एक प्रयास किया गया था, ताकि मामले का शांतिपूर्वक हल निकल सके। बाद में मजबूर होकर यूटी प्रशासक और पंजाब राज्यपाल को भी लिखा गया था।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा अपना हिस्सा मांग रहा है, कोई भीख नहीं। गुप्ता का कहना है कि पूरे मामले में हम गंभीर हैं, अपना हिस्सा लेने के लिए अगर कोई कानूनी कार्रवाई करनी पडी़, तो उस दिशा में भी विचार विमर्श कर लीगल यार ली गई है।

Tags

Next Story