Suicide : लेबर विभाग के सहायक डायरेक्टर ने खुद को मारी गोली, तलाकशुदा पत्नी सहित 9 लोगों पर केस

Suicide : लेबर विभाग के सहायक डायरेक्टर ने खुद को मारी गोली, तलाकशुदा पत्नी सहित 9 लोगों पर केस
X
सिरसा के राम कॉलोनी निवासी विनीत बैनीवाल श्रम विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत था और इन दिनों उसकी पोस्टिंग सिरसा व फतेहाबाद में थी।

सिरसा। श्रम विभाग में सहायक निदेशक विनीत बैनीवाल ने बेडरूम में रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के छोटे भाई एडवोकेट अरुण बैनीवाल की शिकायत पर विनीत के ससुरालजनों के साथ-साथ रिश्ते में चाचा-ताऊ लगने वाले 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है, जिसमें मृतक की पत्नी शालू व साला बादल भी शामिल है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उपरोक्त लोगों की वजह से उसका भाई काफी समय से डिप्रेशन में था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। मृतक का कुछ समय पहले पत्नी से तलाक हो चुका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक सिरसा के राम कॉलोनी निवासी विनीत बैनीवाल श्रम विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत था और इन दिनों उसकी पोस्टिंग सिरसा व फतेहाबाद में थी। वीरवार को घर के बेडरूम में विनीत ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाद दोपहर मृतक विनीत का छोटा भाई अरुण बैनीवाल सिरसा पहुंचा और पुलिस को बयान दर्ज करवाए। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई अरुण बैनीवाल ने मौत के पीछे ससुरालजनों के साथ-साथ परिवार के लोगों के साथ जमीनी व संपत्ति विवाद बताया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक विनीत का अपनी पत्नी शालू से काफी समय से अनबन चल रही थी और उसका तलाक भी हो गया। इसके बावजूद भी वह इन लोगों से परेशान था। अरुण की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की तलाकशुदा पत्नी शालू, साला बादल निवासी पंचकोसी अबोहर, बादल का धर्मभाई राजकुमार, विजेंद्र व मनोज सिहाग तथा पैतृक गांव चाहरवाला निवासी पारिवारिक रिश्तेदार सुमित व उसके पिता कृष्ण बैनीवाल तथा अनूप व उसके पिता महेंद्र बैनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस संबंध में 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story