सहायक लोको पायलट ने फांसी लगा की आत्महत्या, तलाक के बाद से था परेशान

सहायक लोको पायलट ने फांसी लगा की आत्महत्या, तलाक के बाद से था परेशान
X
परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब आवाज देने के बाद भी कमरे से प्रवीन ने कोई उत्तर नहीं दिया। परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह वेट लिफ्टिंग मशीन स्टेंड पर फांसी पर लटका हुआ था और रस्सी से फंदा बनाया गया था।

हरिभूमि न्यूज : जींद

लोको कालोनी में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सहायक लोको पायलट ने अपने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

लोको कालोनी निवासी प्रवीन (29) रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था और वह लोको कालोनी में परिवार समेत रह रहा था। बीती रात प्रवीन ने अपने कमरे में रखी वेट लिफ्टिंग मशीन स्टेंड से फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों को घटना का उस समय पता चला जब आवाज देने के बाद भी कमरे से प्रवीन ने कोई उत्तर नहीं दिया। परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह वेट लिफ्टिंग मशीन स्टेंड पर फांसी पर लटका हुआ था और रस्सी से फंदा बनाया गया था। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई अक्षय ने बताया कि उसके भाई ने लव मैरिज की थी, जो बाद में अरेंज में बदल गई लेकिन दोनों के बीच शादी लम्बी नहीं चल पाई। लगभग डेढ साल पहले दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद से उसका भाई मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसी परेशानी के चलते उसके भाई ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना के जांच अधिकारी सुधीर ने बताया कि परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story