खाता धारकों के 6.54 लाख डकार गया सहायक डाकपाल, सवा साल मामले काे दबाए रही पुलिस, अब एफआईआर

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
डहीना पोस्ट आफिस में कार्यरत एक डाकपाल पर खाता धारकों के 6.54 लाख रुपये उनकी जानकारी के बिना खातों से निकाल लिए गए। डाक विभाग के गुरुग्राम मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक ने करीब सवा साल पहले थाना खोल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस केस दर्ज करने की बजाय मामले को लटकाए रखी। अब डाक अधिकारियों की ओर से एसपी को पत्र लिखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया है।
एसपी को प्रेषित पत्र में प्रवर डाक अधीक्षक ने लिखा है कि डहीना डाकघर में कार्यरत सहायक डाकपाल ने डाक घर में खोले गए लोगों के बजत खातों से उनकी जानकारी के बिना 6.54 लाख रुपए निकाल लिए थे। जांच के दौरान मामला साफ तौर पर गबन का पाया गया था। मार्च 2019 में डहीना पुलिस चौकी को वेदप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया था। प्रवर अधीक्षक के अनुसार इसके बाद वेदप्रकाश को पुलिस ने जांच के लिए चौकी में तो बुलाया, परंतु उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। विभाग की ओर से पुलिस को गत 19 जनवरी और 11 जून को भी रिमाइंडर भेजे गए। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। प्रवार अधीक्षक का पत्र मिलने के बाद एसपी राजेश कुमार ने थाना खोल पुलिस को तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया।
क्या कहती है पुलिस
डहीना चौकी इंचार्ज सूबेसिंह का कहना है कि आरोपी को जब इस बात का पता चला कि उसके खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है, तो उसने खाताधारकों के पैसे लौटाने शुरू कर दिए थे। इसी कारण से केस दर्ज करने में देरी हुई। अब केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS