सिवानी थाने का ईएएसआई 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

सिवानी थाने का ईएएसआई 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार
X
आरोपी इकबाल सिंह ने फाइल जांच करने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें से 25 हजार रुपये आज व शेष 25 हजार रुपये एक सप्ताह बाद देने बारे कहा गया था।

सिवानी मंडी ( हिसार )

सिवानी थाना में तैनात ईएएसआई इकबाल सिंह को स्टेट विजिलेंस टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया की टीम ने छापेमारी करइकबाल सिंह को काबू किया। बताया जाता है कि इकबाल सिंह एक शिकायत में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता हिसार के कैमरी रोड निवासी धर्मपाल ने विजीलेंस को बताया की उसके खिलाफ सुभाष ने पैसे के लेन देन को लेकर सिवानी थाना में शिकायत दी थी। इकबाल सिंह मामले में जांच अधिकारी था। उससे एक केस के बदले में इकबाल सिंह 50 हजार रुपये की मांग की है।

धर्मपाल रिश्वत के 10 हजार रुपये की नकदी लेकर पहुंचा। शुक्रवार को धर्मपाल ने न्यायिक परिसर में एक खोखे पर पुलिसकर्मी इकबाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत दी। इसके बाद विजीलेंस टीम ने मौके पर ही इकबाल सिंह को धर दबोचा। मौके पर विजिलेंस ने हाथ धुलवाए तो हाथो का रंग लाल हो गया। विजीलेंस टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तकृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर राज्य चौकसी ब्यूरो धर्मबीर दहिया, एएसआई विजेंद्र, एचसी कुलदीप ने कार्यवाही की।

Tags

Next Story