निकासी के समय दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, भाई के साथ मारपीट

निकासी के समय दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, भाई के साथ मारपीट
X
सूचना के बाद संबंधित एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर बारात को रवाना किया। सुबह इस मामले को लेकर गांव में पंचायत होगी।

हरिभूमि न्यूज़ : रेवाड़ी

गांव रतन थल में शनिवार की शाम दूल्हे की निकासी के समय कुछ युवकों और दूल्हे के भाई के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दलित दूल्हे को भी घोड़ी से उतार लिया गया। झगड़ा देखते हुए घोड़ी वाला निकासी को बीच में ही छोड़कर भाग गया।

सूचना के बाद संबंधित एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर बारात को रवाना किया। विनोद पुत्र बलवीर की बारात लादुवास के लिए रवाना होने वाली थी जिसके लिए निकासी निकाली जा रही थी। इसी दौरान दूल्हे के भाई और कुछ ग्रामीणों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में दूल्हे को भी घोड़ी से उतार लिया गया।


वहीं इस बारे में गांव के सरपंच जय भगवान ने बताया कि मामूली अनबन के चलते झगड़ा हो गया था। फिलहाल बारात को रवाना कर दिया गया है। सुबह पंचायत बुलाकर आपसी मनमुटाव को सुलझा दिया जाएगा। दूल्हे को घोड़ी से उतारने का मामला बेबुनियाद है और बाकी बातें सुबह पंचायत में होंगी।

Tags

Next Story