अटल भूजल योजना : अब युवा मित्र ग्रामीणों को पढ़ाएंगे भूजल प्रबंधन का पाठ

अटल भूजल योजना : अब युवा मित्र ग्रामीणों को पढ़ाएंगे भूजल प्रबंधन का पाठ
X
जल के क्षेत्र में आत्मर्निभर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देकर केन्द्र सरकार की अटल भूजल योजना को सार्थक बनाने पर जोर दिया, ताकि हर घर तक भूजल स्तर को सुधारने का संकल्प पूर्ण किया जा सके।

नारनौल। अटल भूजल योजना के युवा मित्र अब ग्रामीणों को भूजल प्रबंधन व भूजल स्तर में सुधार का पाठ पढ़ाएंगे। यह कार्य इस योजना के क्षमता संवर्धन एजेंसी की ओर से किया जाएगा। इसी कार्य के लिए जल प्रबंधन पर व्यवहार परिवर्तन की जानकारी देने वाले प्रशिक्षुओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से जनसम्पर्क विशेषज्ञ तुषार तांबेकर व भूजल विशेषज्ञ रोहित शुक्ला, जिला कार्यान्वयन सहभागी टीम से भूजल संरक्षण विशेषज्ञ इंजीनियर अविनाश पतंगे, युवा मित्र विषय विशेषज्ञ अजय महात्में, प्रबंधक अधिकारी विकास सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। क्षमता संवर्धन इकाई से कार्यकारी संचालिका मनीषा पोटे व संसाधन मैनेजर नीलेश कुलकर्णी ने सभी प्रशिक्षुओं को युवा मित्र के कर्तव्य व योजना में इसकी क्या भूमिका रहेगी, उसकी जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से तुषार तांबेकर ने अटल भूजल योजना की पृष्ठभूमि व योजना के किर्यान्वयन की क्यों जरूरत पड़ी उसके बारे में समझाया। टीम लीडर मनीप्रकाश शर्मा व इवेंट मैनेजर अरुण बांबले ने अटल भूजल योजना में क्षमता संवर्धन के दिशा निर्देश के मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। विषय विशेषज्ञ अजय महात्में व सीनियर ट्रेनर मंजू यादव ने जल के क्षेत्र में आत्मर्निभर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देकर केन्द्र सरकार की अटल भूजल योजना को सार्थक बनाने पर जोर दिया, ताकि हर घर तक भूजल स्तर को सुधारने का संकल्प पूर्ण किया जा सके। मास्टर ट्रेनर डा. शत्रुधन भारद्वाज ने प्रशिक्षुओं के पूर्ण विकास के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सुमन रानी, रेणु यादव, रीनू कुमारी, सुमन, सोनिया कुमारी, कविता सैनी, संजय यादव, दिनेश, पूर्ण, सुमित बराड़, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story