Sirsa में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खुली, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सिरसा। अनाज मंडी में आने वाले किसानों व मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्द्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना चलाई है। योजना के तहत अनाज मंडियों में अटल कैंटीन खोली जा रही हैं। इसी कड़ी मेें बुधवार को अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, अतिरक्ति उपायुक्त उत्तम सिंह, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, बीजेपी नेता प्रदीप रातुसरिया, एसडीएम जयवीर यादव, भूपेश मैहता सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि किसान एवं मजदूरों को रियायती दूरों पर भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य की विभिन्न मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोलने की सराहनीय पहल की है। इसी कड़ी में सिरसा में किसान भवन में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से अनाज मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों को रियायती दरों पर गुणवत्तापरक भरपेट भोजन मिल सकेगा। किसान व मजदूर को इसका बहुत ही बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भोजन में रोटी, दाल, चावल, सब्जी व पानी शामिल होगा। एक थाली का खर्च 25 रुपये होगा। किसान व मजदूर को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से देने होंगे। बाकी 15 रूपये का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।
बिजली मंत्री व सांसद ने भी चखा अटल कैंटीन के भोजन का स्वाद
बिजली मंत्री रणजीत सिंह व सांसद सुनीता दुग्गल ने भी अटल किसान मजदूर कैंटीन के भोजन का स्वाद चखा। इनके साथ पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान व अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी कैंटीन का भोजन चखा। बिजली मंत्री व सांसद ने स्वयं कैंटीन की रसोई से खड़े होकर भोजन की थाली ली। मंत्री व सांसद ने स्वयं भोजन चखने से पहले वहां पर उपस्थित मजदूर व किसान को अपने हाथों से भोजन की थाली दी।
अटल कैंटीन में मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना :
किसान भवन की अटल किसान मजदूर कैंटीन की रसोई को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। रसोई का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जोकि खाना बनाने व परोसने का काम करेंगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार की तरफ से उन्हें हर दिन 300 थाली भोजन का भुगतान किया जाएगा। अटल कैंटीन में किसान व मजदूरों को मात्र 10 रुपये में खाना मिलेगा लेकिन प्रति प्लेट समूह की महिलाओं को 25 रुपये मिलेंगे। इनमें से 10 रुपये खाना खाने वाले से लिए जाएंगे और 15 रुपये सरकार की तरफ से समूह को दिए जाएंगे।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेगा खाना
अनाजमंडी में बने किसान भवन में प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर के लिए इस कैंटीन की शुरुआत की है। इस कैंटीन में कोई भी किसान व मजदूर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक मात्र 10 रुपये का टोकन लेकर भोजन प्राप्त कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS