Yamunanagar : जगाधरी अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का हुआ शुभारंभ

Yamunanagar : जगाधरी अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का हुआ शुभारंभ
X
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अटल किसान-मजदूर कैंटीन (Atal Kisan Majdoor Canteen) में किसानों व मजदूरों को सुबह के समय चाय व दोपहर का भोजन नि:शुल्क उपलब्ध होगा। कैंटीन धान के पूरे सीजन तक चालू रहेगी।

हरिभूमि न्यूज: यमुनानगर

जगाधरी अनाजमंडी (Anaj Mandi) में आढ़तियों व स्वयं सहायता समूहों के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार को अटल किसान-मजदूर कैंटीन (Atal Kisan Majdoor Canteen) का शुभारंभ किया गया। कैंटीन में अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसान व मजदूर नि:शुल्क भोजन (Free meal) प्राप्त कर सकेंगे। कैंटीन का शुभारंभ उपायुक्त मुकुल कुमार ने किया।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों व मजदूरों को सुबह के समय चाय व दोपहर का भोजन नि:शुल्क उपलब्ध होगा। कैंटीन धान के पूरा सीजन तक चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसी ही कैंटीनों को जिला की अन्य अनाज मंडियों में भी खोला जाएगा। ताकि अनाज मंडी में अपनी धान लेकर आने वाले किसान व मजदूर मंडी में भी समय पर भोजन ग्रहण कर सकें।

उपायुक्त ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि कई बार अनाज मंडी में धान की बिक्री नहीं होने पर किसानों को दिन भर भूखे प्यासे रहना पड़ता है। मगर अब अटल किसान और मजदूर कैंटीन के खुलने से मंडी में अनाज लेकर आने वाला कोई भी किसान व मजदूर भूखा नहीं रह सकेगा। उन्होंने कैंटीन खोलने के लिए सहयोग करने के लिए आढ़तियों व स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार आदि मौजूद थे


Tags

Next Story