भिवानी : एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद

भिवानी : बहल स्थित एक बैंक के एटीएम को एक रिटज गाड़ी से खींचकर तोड़कर ले गए। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि एटीएम मशीन में कितने पैसे थे। चूंकि जिस जगह पर एटीएम मशीन लगी हुई थी। उस जगह पर बैंक नहीं था। केवल मशीन ही थी। बाद में आरोपित घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर गांव गरवा से पहले सड़क किनारे छोड़कर चले गए।
सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात के अनुसार आरोपित सुबह करीब चार बजे के आसपास एक रिटच गाड़ी में सवार हो कर आए। आरोपितों ने रिट्ज गाड़ी को रस्सा बांधकर वहां लगी एटीएम मशीन को केबिन से बाहर निकाल लिया। उसके बाद वे मशीन को कार में लादकर ले गए। घटना की लोगों को सुबह जानकारी मिली। जब लोगों ने एटीएम मशीन के केबिन को टूटा हुआ पाया। बाद में गरवा गांव के लोगों ने गांव के खेतों में एटीएम मशीन पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और मशीन को कब्जे में ले लिया। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि एटीएम मशीन में कितने रुपये थे। आरोपित मशीन को तोड़ने में कामयाब हुए या नहीं। फिलहाल बैंक की रोहतक से टीम मौके पर गई है। टीम की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS