एटीएम लूट की वारदात : स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज नारनौल। एटीएम लूट की वारदात के मामले में स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम द्वारा एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। आरोपित नूंह जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अहसान वासी अडबर थाना तावडू मेवात(नूंह) के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपित महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित नारनौल के पंचायत भवन के सामने स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर बदमाश मशीन को उखाड़ ले गए थे। बदमाशों ने दिनांक 24–25 अप्रैल की रात को एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बैंक के मैनेजर देवेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
एसपी विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशों में पुलिस द्वारा छह आरोपितों राहुल उर्फ चौड़ा वासी अडबर जिला नूंह, रफसान वासी तड़कापुर नूंह, राहुल वासी गुवारका थाना तावडू, सब्बीर वासी टाई थाना नूंह, अजरू उर्फ अज्जू वासी उटावड़ जिला पलवल और जफरुद्दीन वासी उटावड़ जिला पलवल को पहले गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी और एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए गए थे।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS