सुविधा : एटीएम वैन आएगी घर के दरवाजे, अपने गांव में ही राशि जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते

सुविधा : एटीएम वैन आएगी घर के दरवाजे, अपने गांव में ही राशि जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते
X
बहु अकबरपुर शाखा प्रबंधक राम कुमार कटारिया व कार्यक्रम संयोजक सोनू राय ने बैंक द्वारा चलाई जा रही, डिजिटल स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

महम : दी रोहतक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक रोहतक द्वारा नावार्ड के सहयोग से मोखरा में महिलाओं को स्वरोजगार चालाने की ट्रेनिंग दी गई। एक दिवसीय कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह व किसान क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक वेद प्रकाश ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में स्वयं रोजगार करके अपने ग्रुप की आमदनी बढ़ाने के तौर तरीके बताए गए।

बहु अकबरपुर शाखा प्रबंधक राम कुमार कटारिया व कार्यक्रम संयोजक सोनू राय ने बैंक द्वारा चलाई जा रही, डिजिटल स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की ओर से मोबाइल वैन का विस्तार किया है, जिसमें एटीएम की सुविधा होगी।खाताधारक एटीएम वैन से अपने गांव में ही एटीएम द्वारा राशि जमा कर सकते हैं तथा निकाल सकते हैं। बैंक भविष्य में नेट बैंकिंग की ओर अग्रसर है। बताया कि संत कबीर दास व एकता स्वयं सहायता समूह द्वारा आपस में लेनदेन कर कर हर महीने अपनी बचत बढ़ा

Tags

Next Story