हरियाणा पुलिस का एक्शन : मोटे ब्याज का झांसा देकर करोड़ों हड़पने वाले 8 लोगों की 2.59 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

हरियाणा पुलिस का एक्शन : मोटे ब्याज का झांसा देकर करोड़ों हड़पने वाले 8 लोगों की 2.59 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
X
आराेपियों ने फर्जी कम्पनियां खोलकर एफडी, आरडी खोलने के बहाने लोगों से किस्तों के माध्यम से रुपये इकट‍्ठे करके और मैच्योरिटी के तौर पर मोटी रकम देने का वादा करके लोगों के साथ ठगी की थी।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

जिला पुलिस करनाल द्वारा ऐसे आरोपियों की करोड़ों रुपये की चल व अचल सम्पति को उपायुक्त करनाल के माध्यम से कुर्क करवाया गया है, जिन्होंने फर्जी कम्पनियां खोल कर एफडी, आरडी खोलने के बहाने लोगों से किस्तों के माध्यम से रूपये इकट‍्ठे करके और मैच्योरिटी के तौर पर मोटी रकम देने का वादा करके सैंकडों लोगों के साथ करीब 2 करोड़ 41 लाख 60 हजार 473 रूपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

उप निरीक्षक सलेंद्र सिंह सीआईए वन व उप निरीक्षक सुखबीर सिंह थाना शहर के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी मलूक सिंह उप्पल वासी अमृतसर, आरोपी भूपिंद्र कौर, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सौरभ महाजन, मंदीप कौर, शशि भूषण वासी अमृतसर पंजाब व महेश यादव वासी बिहार की 2 करोड़ 59 लाख 45 हजार 252 रुपये की चल व अचल सम्पति कुर्क की गई है। इस सम्पति में आरोपियों के घर, प्लाट, खेत, व्हीकल व बैंक में जमापूंजी शामिल हैं। यह कार्यवाही हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स इन फाइनेंस इस्टेब्लिशमेंट एक्ट, 2013 के प्रावधानों के तहत की गई है। इस सम्पति पर अब आरोपियों का कोई अधिकार नहीं रह गया है।

पंजाब के अमृतसर में भी खोल रखी थी फर्जी कंपनियां

आरोपियों द्वारा सर्वोत्तम विकास मल्टी स्टेट हाउसिंग कापरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सर्वोत्तम सैल्फ ग्रोथ निधी लीमिटेड, सर्वोत्तम हाई टैक लिमीटेड और सर्वोत्तम हाई-टेक इंफा डिवल्पर्स लीमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनियां पंजाब के अमृतसर में खोल रखी थी और इन फर्जी कम्पनियों की फर्जी शाखा करनाल में भी खोली हुई थी। सभी आरोपी इन कम्पनियों में प्रमुख पदों पर तैनात थे। आरोपियों ने इन कम्पनियों में स्टाफ तैनात किया हुआ था और फील्ड में भी अपने एजेंट छोड़े हुए थे। कम्पनी के कर्मचारी लोगों को विश्वास में लेकर एफडी और आरडी करने के नाम पर मोटी ब्याज दर देने का लालच देकर व मैच्योरिटी के समय पर मोटी रकम देने का लालच देकर लोगों को फसाते थे और एक लम्बी अवधि के लिए किस्त जमा करते थे। आरोपियों ने लोगों की विभिन्न समयावधि की एफडी और आरडी खोली थी। जब लोगों की एफडी और आरडी का समय पूरा होने लगा और लोग अपनी जमापूजीं मांगने लगे तो आरोपी अपनी कम्पनियों को बंद करके भागने लगे। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपी समय समय पर अलग-अलग जगह पर कैम्प व सैमिनार भी लगाते थे और मैच्योरिटी के समय पर जमीन, मकान व नगदी देने का लालच देते थे।

आरोपियों के खिलाफ किए केस दर्ज

शिकायतकर्ता एलजे बौरीसन वासी सेक्टर-8 के बयान पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 406, 420 आईपीसी थाना शहर जिला करनाल में दर्ज करवाया गया था। शिकायतकर्ता कैलाश चौधरी, मीरा देवी, दीपक चौधरी, रामचंद्र दास, रामपुरी देवी, डीगन शाह, वीना, कमली देवी, आनंदी शाह, फूल कुमारी, रामबाबू, वीपत दास, गुजरी देवी वासियान झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 33 जिला करनाल द्वारा उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एफडी/ आईडी कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप मेें धारा 406, 420, 120बी, 506 आई.पी.सी थाना शहर करनाल में दर्ज करवाया गया था।

Tags

Next Story