बैंक प्रबंधक पर हमले के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, कर्मचारियों ने हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

बैंक प्रबंधक पर हमले के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, कर्मचारियों ने हड़ताल का दिया अल्टीमेटम
X
सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित की स्पष्ट शिनाख्त हो चुकी है। बैंक कर्मचारियों ने सभी आरोपितों को पांच दिन में गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। इसके बाद सामूहिक हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

नारनौल- नांगल चौधरी। पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक पर चार-पांच बदमाशों ने लाठी और डंडों से हमला करके घायल कर दिया था। जिसे करीब एक सप्ताह बीत चुका, पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि थाने की सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित की स्पष्ट शिनाख्त हो चुकी है। बैंक कर्मचारियों ने सभी आरोपितों को पांच दिन में गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। इसके बाद सामूहिक हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

प्रबंधक कुलदीप गोठवाल ने बताया कि 25 अगस्त की दोपहर करीब पौने दो बजे तक कामकाज करके फिल्ड विजिट करने बैंक से बाहर निकला था। करीब एक किलोमीटर दूर ही पहुंचा था, इसी दौरान चार/पांच अनजान लोगों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। शिनाख्त नहीं होने पर उन्होंने बैंक तथा वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। छानबीन के दौरान फुटेज में चार संदिग्ध लोग बैंक में इधर-उधर घूमते दिखाई दिए और यहीं लोग घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हैं। संदेह होने पर पीड़ित ने थाने में एक वीएलई समेत चार/पांच अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने थाने के सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें एक आरोपित की स्पष्ट पहचान हो रही है। बावजूद पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। दूसरी ओर बाजार में खुलेआम घूम रहे आरोपितों ने दोबारा वारदात करने का संदेश पहुंचाया है। जिससे बैंक के कर्मचारी तथा पीड़ित प्रबंधक भयभीत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को वारदात में शामिल आरोपित के सबूत मुहैया करवा दिए। बावजूद कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय बना हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित बाजार में घूमते रहते हैं, जिनसे दोबारा जानलेवा वारदात होने का अंदेशा बना हुआ है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो यूनियन की बैठक बुलाकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।

इस संदर्भ में नांगल चौधरी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीएनबी प्रबंधक पर हमले की एफआईआर दर्ज है। वारदात की छानबीन कर रहे हैं। प्रमाणिक सबूत मिलते ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक आरोपित की ओर से बैंक कर्मचारी को दोबारा धमकी देने की शिकायत नहीं मिली। पता करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Mahendragarh-Narnaul News : मेडिकल कॉलेज निर्माण 92 फीसदी पूरा, अगले सत्र में कक्षाएं लगने की उम्मीद

Tags

Next Story