भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाई थी आरटीआई : जनस्वास्थ्य विभाग के बेलदार पर हमला, एसडीओ और जेई पर आरोप

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
घर से दफ्तर जा रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विनोद कुमार बेलदार पर मोटरसाइकिल पर आए कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बेलदार विनोद कुमार ने एसडीओ आशीष, तीन जेई व एक ठेकेदार पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। विनोद का कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर उसने आरटीआई लगाई हुई थी, जिससे खफा होकर उस पर हमला करवाया गया है। घायल बेलदार को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया है।
बेलदार पर हुए इस हमले की पीडबल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने निंदा की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले में मैकेनिकल वर्कर यूनियन के तीनों संगठनों ने बैठक कर फैसला लिया गया कि इस घटना के विरोध में 23 अगस्त को तीनों संगठनों के कर्मचारी कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक गेट मीटिंग कर विरोध जताएंगे। इसके बावजूद अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कर्मचारी संगठनों द्वारा तुरंत मीटिंग कर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
हो रहा था कच्चे कर्मचारियों का शोषण, मन दुखी हुआ तो आरटीआई लगाई
विनोद ने बताया कि उसने विभाग के अधिकारी कच्चे कर्मचारियों को शोषण कर रहे थे। उसके साथ आउटसोर्सिंग से लगे पंप ऑपरेटर को पहले लगाने के लिए रुपये लिए। इसके बाद 6 महीने बाद उसे हटाकर फिर से रुपये लेकर नए लड़के को रख लिया। इससे उसका मन दुखी हुआ तो उसने आरटीआई लगाकर मामला उजागर करना शुरू किया। जिसमें सामने आया कि अधिकारियों ने बड़े स्तर पर धांधली की। वहीं शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि बेलदार पर हमले की सूचना मिल गई है। बेलदार के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS