गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास, तीन पुलिसकर्मी घायल

हरिभूमि न्यूज. बाढ़ड़ा। चांग रोड में गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला कर कुचलने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हुए है। सोमवार को बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज ने चरखी दादरी पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। वहीं मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं कें तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार,रविवार रात पुलिस की टीम चरखी दादरी जिले के गांव चांगरोड़ के समीप गश्त कर रही थी। उस दौरान एक गाड़ी सड़क के बीच खड़ी थी जिसमें एक महिला व एक आदमी सवार थे जो पति- पत्नी थे। उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था और पुलिस टीम ने गाड़ी को बीच रास्ते से हटाने के लिए बोला तो उसने पुलिस के साथ कहासुनी शुरू कर दी। बाद में उसने फोन कर गांव से कुछ लोगों को वहां बुला लिया जिन्होंने पुलिस टीम के साथ मारपीट की और गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें चरखी दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया लेकिन बाद में उसे चरखी दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को बाढ़ड़ा डीएसपी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों मुकेश एचसी, मनदीप ईएचसी. कुलदीप एसपीओ का हाल जाना। वहीं पुलिस ने मामले में नामजद लोगों व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी देशराज ने बताया कि केस दर्ज की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS