Attack on Police : चार मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ASI की वर्दी फाड़ी, हमले में सहयोगी जवान भी जख्मी

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
नाइट डोमिनेशन के दौरान देर रात कार सवार युवकों के साथ पुलिस की झड़प हो गई। झड़प के दौरान युवकों ने पुलिस जवानों ( Attack On Police ) पर हमला कर दिया। हमले के दौरान जवानों को चोटें आई। साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी गई। अब पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
पहले कार लेकर हुए फरार
करधान पुलिस चौकी में तैनात एएअसई अमरजीत सिंह ( ASI ) ने बताया कि देर रात करीब दो बजे वह एएसआई यशराज हेडकांस्टेबल सतनाम सिंह एसपीओ ( SPO ) पवन कुमार गुलशेर व करधान चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के साथ पटेल नाके पर तैनात था। वाहनों की चेकिंग के दौरान ही उन्होंने नाके पर चंडीगढ़ नंबर की एक वरना कार को रोका था। काले रंग की इस गाड़ी में चार युवक सवार थे। कार चालक को गाड़ी के दस्तावेज दिखाने के आदेश दिए। एएसआई अमरजीत का आरोप है कि दस्तावेज दिखाने की बजाय आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। शराब के नशे में धुत कार सवार पुलिस को गालियां देते हुए नाके से गाड़ी लेकर फरार हो गए। हालांकि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना दी। पर उनका कहीं भी सुराग नहीं लग पाया था।
फिर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए
एएसआई अमरजीत ने बताया कि करीब दो बजे कार सवार चारों आरोपी फिर से उनके नाके पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ गए। तब आरोपियों ने कार रोकने को लेकर पुलिस से बहस शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने डंडे पर लोहे की रॉड से नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को काबू कर लिया। इनकी पहचान वशिष्ठ नगर के रहने वाले अभय व अजय के तौर पर हुई। दूसरी मोटरसाइकिल पर इन्द्रजीत उर्फ लक्की व कशिश उर्फ काजू सवार थे। ये आरोपी को पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। हमले के दौरान आरोपियों ने एएसआई अमरजीत सिंह की वर्दी फाड़ दी। साथ ही सहयोगी कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। उपचार के लिए इन जवानों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS