अंबाला में भी पुलिस पर हमला : शराब भरकर ले जा रहे युवक ने चढ़ा दी गाड़ी, एक जवान बुरी तरह जख्मी

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद अंबाला में भी पुलिस टीम पर हमला किया गया। आक्रमण अभियान के दौरान एक पुलिस जवान पर आरोपी ने सीधे गाड़ी चढ़ा दी। इसकी वजह से जवान की एक टांग व बाजू में फ्रेक्चर आने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को काबू कर लिया है। सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी विपिन कटारिया उर्फ हैप्पी अंबाला शहर के काजीवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विपिन कटारिया उर्फ हैप्पी शराब बेचने का धंधा करता है। विपिन अपनी गाड़ी में शराब भरकर सप्लाई करने के लिए मिशन अस्पताल की तरफ जा रहा है। इसी वजह से पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए नाकाबंदी की। आर्य चौक के पास नाकाबंदी की गई थी। एससी बलकार सिंह ने आरोपी चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया। आरोप है कि गाड़ी रोकने की बजाय विपिन ने अपनी गाड़ी की स्पीड और ज्यादा बढ़ा ली। खिड़की का शीशा खोलकर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान हैप्पी ने एसए देवेंद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि देवेंद्र सिंह ने साइड में छलांग लगा दी। देवेंद्र सिंह की दोनों बाजुओं व टांगों पर चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विपिन कटारिया को जगाधरी गेट की तरफ भागते समय काबू कर लिया गया। यहां पुलिस जवानों ने हौसला दिखाते हुए विपिन कटारिया उर्फ हैप्पी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी से देसी शराब की 3 पेटी, 2 बोतल अंग्रेजी शराब, 4 आधे अंग्रेजी शराब और 8 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186 व 307 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS