अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, ट्रैक्टर से कूचलने की कोशिश

अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, ट्रैक्टर से कूचलने की कोशिश
X
एक ट्रैक्टर चालक ने बीच सड़क में पत्थर डालकर खनन विभाग टीम की गाड़ी रोकी, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

खनन एवं भू-विज्ञान विभाग की ओर से टीम गांव डिगरोता में अवैध खनन के संबंध में निरीक्षण करने पहुंची। दो ट्रैक्टर-ट्राली पत्थरों से भरे हुए पहाड़ की तरफ आते हुए दिखाई दिए। पहले पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को टीम ने रूकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाय ट्रैक्टर को ओर तेज रफ्तार से टीम की तरफ बढ़ाया और जान से मारने की कोशिश की। टीम ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई, ट्रैक्टर का गाड़ी से पीछा करके पकड़ना चाहा लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने जैक उठाकर ट्राली में लोड अवैध पत्थर को बीच सड़क में गिरा दिया। इस तरह वह ड्राइवर रास्ता बंद करके भाग निकला।

इसके बाद टीम ने दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को रोकना चाहा तो उसके ड्राइवर ने लोड पत्थर को खेत के पास खाली कर दिया। इस ट्रैक्टर को खेत के बीच में पकड़ लिया गया। पर वह टीम के साथ हाथापाई करके ट्रैक्टर समेत ट्राली खेतों के बीचों-बीच भगा ले गया। भागते समय टीम की तरफ ट्रैक्टर दौड़ाया और टीम सदस्यों को कुचलने की कोशिश की। मौके पर पूछताछ करने पर पता चला है कि इस ट्रैक्टर के ड्राइवर का नाम राजू वासी डिगरोता है। ड्राइवर से हाथापाई में उसका मोबाइल टीम ने कब्जे में आ गया, जो पुलिस शिकायत के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के खनन अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर सतनाली पुलिस थाना में केस दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर नामजद राजू और ट्रैक्टर नंबर व चालक नाम ना मामूल को आरोपित बनाया गया है।

Tags

Next Story