शराब पीकर झगड़ रहे युवकों को समझाने गई पुलिस टीम पर हमला, वर्दी भी फाड़ी

शराब पीकर झगड़ रहे युवकों को समझाने गई पुलिस टीम पर हमला, वर्दी भी फाड़ी
X
पुलिस ने एएसआई सुरेन्द्र की शिकायत 10-12 व्यक्ति व 8-9 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे युवकों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शरारती तत्वों ने ईंट- पत्थरों से हमला कर दिया और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने एएसआई सुरेन्द्र की शिकायत 10-12 व्यक्ति व 8-9 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह शहर थाना में बतौर एसडीओ ड्यूटी पर तैनात हैं और बुधवार देर रात को ईआरवी गाड़ी-112 के इंचार्ज ईएएसआई रामपाल ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि बोगाराम में कुछ शराबी व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज कर रहे हैं और हमारी बात नहीं मान रहे। सुरेन्द्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर शराब पीकर आपस में झगड़ा व गाली गलौज कर रहे लोगों को समझाने लगा तो वो अचानक से तैश में आ गए और मौके पर मौजूद 10-12 व्यक्ति और 8-10 महिलाएं उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और ईएएसआई रामपाल की वर्दी फाड़ दी।

शराब पीकर झगड़ा कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो सरकारी काम बाधा पहुंचाई और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एएसआई सुरेन्द्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने, उनकी वर्दी फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story