Drug Smugglers को पकड़ने गई टीम पर हमला : 3 जवान चोटिल, 31 ग्राम स्मैक सहित आरोपी काबू

Mewat : जिले के थाना रोजका मेव के अंतर्गत गांव कंवरसिंका में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया गया। हमले में तीन जवान चोटिल हो गए तो वहीं पुलिस 31 ग्राम नशीले पदार्थ (Narcotics) सहित मुख्य आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना रोजका मेव पुलिस ने बताया कि वीरवार सुबह सूचना मिली कि मुमताज खान उर्फ मटेला निवासी कंवरसिंका अवैध रूप से नशे के कारोबार में संलिप्त है, जो फिलहाल अपने घर के बाहर खड़ा होकर नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस ने जाल बिछाते हुए अपनी टीम में से एक जवान को हस्ताक्षर युक्त नोट थमा कर नकली ग्राहक बनाकर आरोपी से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए भेजा। योजना के मुताबिक पुलिस टीम ने नशा तस्कर को काबू कर लिया। आरोप है कि इसी दौरान मौके पर कुछ लोग चिल्लाने लगे, जिनका शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान एक मकान में कुछ पुलिस जवानों को बंधक भी बनाया गया, जिसके बारे में 112 नंबर पर शिकायत दी गई।
इसके बाद अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से मुख्य आरोपी मुमताज खान उर्फ मटेला को काबू कर लिया गया, जबकि अन्य सभी मौके से फरार हो गए। इस पथराव में तीन पुलिस जवान मामूली रुप से चोटिल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर काबू किए गए आरोपी नशा तस्कर की नियम अनुसार तलाशी ली गई, जिसकी पेंट की जेब से हस्ताक्षर युक्त नोट और 31 ग्राम नशीला पदार्थ स्मेक बरामद हुई। थाना रोजका मेव पुलिस ने कंवरसिका निवासी आरोपी मुमताज खान उर्फ मटेला, सावन उर्फ बिहारी और मुजाहिद सहित 15-20 व्यक्ति व महिलाओं के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Sonipat : तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना काल, हादसे में पैदल चल रही अध्यापिका की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS