कैथल : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एसडीओ, लाइनमैन व हेड कांस्टेबल घायल

कैथल : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एसडीओ, लाइनमैन व हेड कांस्टेबल घायल
X
घायलों को कलायत के उपमंडल नागरिक अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कलायत के गांव ढूंढवा में बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में कलायत बिजली निगम के एसडीओ अजय सिंह, लाइनमैन आजाद और हेड कांस्टेबल गुरचरण सिंह को चोटें आई हैं। तीनों को कलायत के उपमंडल नागरिक अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, बिजली निगम की ओर से एक दिन पहले ही यह कलायत शहर और उपमंडल के गांवों में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई गई थी। इसके चलते अधिकारी-कर्मचारी और विजिलेंस के अधिकारी शनिवार को सुबह ही बिजली निगम के कार्यालय में इकट्ठा हुए। यहां से 20 टीमें बनाकर अलग-अलग दिशा में रवाना हुई। जब टीम गांव ढूंढवा में चोरी पकड़ने पहुंची तो पहले से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के ही बाहर ही तालाब के पास थे और उन्होंने गंडासी, डंडे, ईंट-पत्थर लेकर बिजली निगम की विजिलेंस टीम पर धावा बोल दिया। विजिलेंस की बोलेराे गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story