खाकी खुद सुरक्षित नहीं : बहादुरगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, पांच युवकों ने मारपीट कर वर्दी भी फाड़ी

खाकी खुद सुरक्षित नहीं : बहादुरगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, पांच युवकों ने मारपीट कर वर्दी भी फाड़ी
X
आमजन की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाली खाकी खुद भी सुरक्षित नहीं है। यहां बहादुरगढ़ में एक बार फिर पुलिस कर्मी पर हमला हो गया। घटना रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एमएलए कट ( सूरजमल वाली गली ) के पास की है।

बहादुरगढ़। आमजन की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाली खाकी खुद भी सुरक्षित नहीं है। यहां बहादुरगढ़ में एक बार फिर पुलिस कर्मी पर हमला हो गया। घटना रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एमएलए कट ( सूरजमल वाली गली ) के पास की है। दो गाड़ियों में सवार होकर आए पांच युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। बुरी तरह से मारपीट की और वर्दी तक फाड़ दी। इस संबंध में पुलिस गंभीर है। हमलावरों के खिलाफ सिटी थाने में अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है

वारदात बलराज के साथ हुई है। बलराज रोहतक जिले के गांव बालंद का निवासी है और हरियाणा पुलिस में ईएचसी है। इन दिनों बहादुरगढ़ ट्रैफिक थाने में पोस्टिंग है। बुधवार को उसकी ड्यूटी एमएलए कट पर होमगार्ड आशु के साथ थी। दोपहर को दोनों यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में जुटे थे। इस दौरान वहां एक सफारी गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी में एक युवक के अलावा एक महिला भी थी। यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई तो बलराज ने चालक से गाड़ी आगे करने को कहा। इसी बात पर मामला बिगड़ गया। आरोप है कि चालक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली देने लगा। गाड़ी न हटाने की जिद पर अड़ गया। फिर उसने किसी के पास कॉल की। कुछ ही देर में एक और गाड़ी वहां आई। उसमें से चार युवक उतरे। उनके आते ही सफारी में सवार युवक बाहर निकला और पुलिसकर्मी बलराज की गर्दन पकड़ ली। पांचों हमलावर उसे साथ लगती एक दुकान में ले गए और वहां लात-मुक्कों से प्रहार किए।

उसे घसीटा गया और वर्दी तक फाड़ दी। भीड़भाड़ बढ़ी तो पांचों हमलावर अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए। भागने से पहले बलराज और होमगार्ड आशु को जान से मारने की धमकी दी। अपने साथी संग वारदात होने की सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई। घायल बलराज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद हमलावरों की पहचान के प्रयास शुरू किए। मुख्य आरोपित का नाम अश्विनी बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने भी बहादुरगढ़ आकर घायल पुलिसकर्मी का हाल चाल जाना। मामले में जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। वहीं सिटी थाने से मामले के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि बलराज की शिकायत पर धारा 365, 353, 186, 323, 506 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story