सरपंच पद की जताई उम्मीदवारी तो घर में घुसकर हमला, हमलावर बोला... बन्दूक की नोक पर लेगा सरपंची

सरपंच पद की जताई उम्मीदवारी तो घर में घुसकर हमला, हमलावर बोला... बन्दूक की नोक पर लेगा सरपंची
X
फिलहाल पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी निखिल, बिजेंद्र व चार-पांच अन्य को खिलाफ आईपीसी की धारा 148,149,323,427,452,506 के तहत केस दर्ज किया है।

नारनौल। नांगल चौधरी एरिया के गांव नेहरू नगर में सरपंच पद की दावेदारी जतानी एक परिवार को भारी पड़ गई। गांव में ही सरपंच बनने की चाह रखने वाले उनके विपक्षी लोगों पर पीड़ित परिवार ने घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी, चुनाव में नामांकन भरा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। यहीं नहीं, हमलावरों ने बन्दूक के नोक पर सरपंच लेने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर निखिल, बिजेंद्र व चार-पांच अन्य को खिलाफ आईपीसी की धारा 148,149,323,427,452,506 के तहत केस दर्ज किया है।

गांव नेहरू नगर वासी सुनील कुमार ने नांगल चौधरी पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया है कि वह जमीदारा का काम करता है। अबकी बार सरपंच पद हेतु चुनाव में वह नामांकन दाखिल कर रहा है। गांव में ही रंजिश रखने रखते हुए निखिल भी सरपंच पद का नामांकन कर रहा है। दबाव बनाने के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे निखिल अपने साथ विजेंद्र वासी भुंगारका व उनके साथ चार-पांच आदमी और थे, हमारे घर घर में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, डंडा व पिस्तौल थी। निखिल के हाथ में लोहे की रॉड थी। जिन्होंने हमारे घर में घुसते ही मेरे को उठाने की कोशिश की। उनमें से निखिल ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी का हत्था (बैसा) सीधे हाथ की कलाई पर मारा और एक बैसा कलाई से थोड़ा ऊपर मारा। उन सभी छह-सात लोगों ने पिता लाला राम, चाचा सुरेश चंद, भाई अशोक, माता संतरा देवी, भाभी सुरेश देवी तथा हमारे गांव के पूरणमल जो हमारे घर बैठा था, को भी काफी छोटे मारी और हमें जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर चुनाव में नामांकन भरा तो इसका अंजाम बुरा होगा। फिर हमारे घर के गेट के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिल को लाठी-डंडों रोड से तोड़कर काफी नुकसान किया। यह हमलावर समझी योजना बना कर आए थे। उन्होंने हमारे घर की कुंडली भी तोड़ दी और जाते समय निखिल ये भी धमकी दे रहा था कि वह बंदूक की नोक पर सरपंच लेगा।

इस घटना के बाद गांव के अंदर भय का माहौल है। बाकी लोग नामांकन दाखिल करने से डर रहे हैं। निखिल के साथ अन्य पांच -छह लोगों ने घर की महिला से अश्लील हरकत की और गालियां दी। हमले के दौरान वह नारनौल सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। इस झगड़े का शोर सुनकर आस-पड़ोस से सुरेश व निरंजन लाल अन्य लोग आए, जिनको आते देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

Tags

Next Story