दिनदहाड़े कोरियर कंपनी के कैशियर पर हमला कर बाइक सवार बदमाश लूट ले नकदी, घटना सीसीटीवी में कैद

दिनदहाड़े कोरियर कंपनी के कैशियर पर हमला कर बाइक सवार बदमाश लूट ले नकदी, घटना सीसीटीवी में कैद
X
दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर शहर वासी भयभीत है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी करा दी है पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही लुटेरे उनकी गिरफ्त में होंगे

सिरसा : मंडी डबवाली में दिनदहाड़े बैंक में नकदी जमा कराने जा रहे एक कूरियर कंपनी के कैशियर पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हमला कर 1143024 रुपये की नकदी छीन कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने घटना के बाद शहर की नाकाबंदी की पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरियर कंपनी टीम एस में कार्यरत कैशियर मुकेश बाइक पर सवार होकर मंडी किलियांवाली से केनरा बैंक में जा रहा था उसके पास थैले में 1114302 की नकदी थी । बताया जाता है कि जब वह डबवाली शहर के कॉलोनी रोड पर चुंगी स्कूल के नजदीक पहुंचा तो इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लोग आए और एक ने उस पर रोड से हमला कर दिया। हमला करते ही मुकेश सड़क पर गिर गया और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नकदी से भरा बैग लेकर भाग निकला जबकि उसके 2 साथी पैदल ही भाग गए ।


दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर शहरवासी भयभीत है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी करा दी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही लुटेरे उनकी गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी है।

Tags

Next Story