हरियाणा पुलिस पर हमला : नाकाबंदी कर जांच कर रहे ASI पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ी

गुरुग्राम। सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों द्वारा नाकाबंदी कर जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के एएसआई पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का मामला सामने आया है। एएसआई ने साइड कूदकर अपनी जान बचाई और दूसरी गाड़ी से आरोपियों पीछा कर रुकवा लिया। गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसके बावजूद भी आरोपियों को नहीं छोड़ा और काबू कर सेक्टर-18 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-18 में दिल्ली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली कापसहेड़ा की तरफ से काले शीशे लगी एक आई-10 गाड़ी आई जिसे रुकने के लिए इशारा किया। आरोप है कि चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी तरफ घुमा दी। इस पर वह सडक़ किनारे कूद गए जिसमें वह बच गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद सरकारी गाड़ी से उन्होंने आरोपियों की गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें करीब 600 मीटर दूरी पर काबू कर लिया।
गाड़ी से उतरते ही चारों युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। इस पर लोगों की मदद से पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू किया। इनकी पहचान गांव मोहम्मद हेड़ी में रहने वाले भोला उर्फ आकाश, लक्ष्मण विहार में रहने वाले आयुष और वक्रिम तथा गांव दौलताबाद में रह रहे सुरेंद्र के रूप में की गई। चारों को मारपीट करने के साथ ही सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर सेक्टर-18 थाना पुलिस के हवाले किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक ने कंपनी कर्मी को कुचला, मौत
गुरुग्राम। बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी से पैदल घर लौट रहे कर्मचारी को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के हाथरस निवासी अकबर ने कहा कि भीम सिंह पट्टी भोडक़ला में रहता है। गत मंगलवार की रात करीब आठ बजे उसका लडक़ा अनीश अपनी कंपनी से वापस घर लौट रहा था। जब वह एसएससी अस्पताल भोडक़ला के पास पहुंचा तो एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए अनीश पर चढ़ा दिया। हादसे में अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS