हेरोइन तस्कर को जबरन छुड़ाने का प्रयास, एएनसी टीम के साथ की हाथापाई

सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सैल (एएनसी) की टीम के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा हाथापाई कर हेरोइन तस्करी के आरोपी को जबरन छुड़ाने का मामला सामने आया है। रानियां पुलिस ने एएनसी के एएसआई राजेंद्र कुमार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत दो महिलाओं सहित दर्जनभर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएनसी के एएसआई राजेंद्र कुमार की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि वह एएसआई अनिल कुमार, होमगार्ड मदनलाल, होमगार्ड गुरमंगत,मंजीत सिंह व चालक विक्रम सिंह के साथ रानियां में बालासर रोड पर सोहन सिंह के आरे के नजदीक मौजूद थे।
इसी दौरान उन्हें बालासर की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जोकि पुलिस पार्टी को देखकर सोहन सिंह के आरे में घुस गया। शक होने पर पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप सिंह पुत्र अमरजीत निवासी वार्ड नंबर-एक रानियां बताया। जब पुलिस ने उससे भागने की वजह पूछी तो उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया। बल्कि उसने निशान सिंह, कर्म सिंह, अपनी पत्नी कुलबीर, भाभी राजबीर को आवाज देकर बुला लिया। उनके साथ 2-3 अन्य लोग भी थे।
पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उनके द्वारा नशीला पदार्थ होने का शक जाहिर करने और बार-बार अपना परिचय देने पर भी संदीप को छुड़ाने लगे। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की, निशान सिंह ने रोड़ा उठाकर मारा। पुलिस पार्टी को धमकी दी कि महिलाओं के कपड़े फाड़कर उन पर इल्जाम लगा देंगे। हाथापाई के दौरान आरोपी संदीप सिंह छूटकर आरा मशीन की आरी से लिपट गया और दोनों पैरों से आरी को जकड़ लिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे आरा मशीन से हटाया और अपनी गाड़ी में बैठाया।
एएसआई राजेंद्र की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि इस बारे में तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी रामकरण डिप्टी कलेक्टर इरिगेशन विभाग को सूचना दी। बाद में राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में संदीप की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बाद में संदीप ने पूछताछ में बताया कि उसने जसप्रीत सिंह उर्फ तोती पुत्र कश्मीर सिंह निवासी रानियां से खरीदकर लाया है। रानियां पुलिस ने शिकायत के आधार पर संदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, निशान सिंह, कर्म सिंह, कुलबीर कौर, राजकौर व 2-3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS