वाहन चालक ध्यान दें! अगवानपुर रेलवे फाटक 21 से 25 जून तक बंद रहेगा, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

गन्नौर। अगवानपुर व राजलू गढ़ी रोड स्थित रेलवे फाटक 36 एसपीएल पर दोनों तरफ रोड़ निर्माण के कारण 21 जून से 25 जून तक 5 दिन बंद रहेगा। इस रेलवे फाटक (Railway Crossing) से होकर गुजरने वाले वाहनों का आवागमन दिन के समय दस घंटे नहीं होगा। फाटक सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था (Traffic System) खुबडू रोड रेलवे फ्लाई ओवर से संचालित होंगी। अगवानपुर- राजलू गढ़ी रेलवे फाटक से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इस फाटक से गुजरने वाले वाहन गन्नौर शहर, सोनीपत, पानीपत आदि के लिए जाते हैं। अब रेलवे ने फाटक पर सड़क मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया है। इन पांच दिनों रोजाना दोनों तरफ सड़क के निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह बनाया वैकल्पिक मार्ग
नागरिकों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है। यह वैकल्पिक मार्ग खुबडू रोड फ्लाई ओवर से होकर अगवानपुर व राजलू गढ़ी गांव की तरफ आवागमन हो सकेगा। इसके अलावा सोनीपत जाने वाले वाहन भी बादशाही रोड से होते हुए गन्नौर गांव से सोनीपत जा सकते है।
ट्रेनें नहीं होंगी प्रभावित, 5 दिन फाटक बंद रहेगा : नागपाल
रेलवे के सोनीपत सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओपी नागपाल ने बताया कि रेलवे फाटक पर जो काम होगा, उससे ट्रेनों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा। ट्रेनों को आवागमन सुचारू रहेगा। जबकि फाटक के दोनो तरफ रोड निर्माण के कारण 21 जून से 25 जून तक 5 दिन बंद रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS