वाहन चालक ध्यान दें ! 27 और 28 अक्टूबर को फरीदाबाद मे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, जानें क्यों

फरीदाबाद शहर में वीवीआईपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसी के चलते कुछ रूट्स का डायवर्सन किया गया है तो वही फरीदाबाद में 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश भी रहेगा वर्जित। वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी नजर। जन उत्थान रैली में तमाम अधिकारीगण, पुलिस, प्रशासन के अधिकारीगण व आमजन उनके फरीदाबाद के आगमन को लेकर तैयारियां कर रहे है।
27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट पर, रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा आम आवागमन बंद रहेगा, जैसे कि सूरजकुंड से अनंगपुर चौक मानव रचना, सद्धिदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर-17 बाईपास वाले रूट पर वीवीआईपी के आगमन के दौरान आम आवागमन बंद रहेगा।
बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15 की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआईपी आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा सेक्टर 12 रैली स्थल पर पत्रकार बंधुओं के लिए सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ से बने गेट से एंट्री होगी।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार 27 अक्टूबर को फरीदाबाद आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ- साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रेलमंत्री आश्विन वैष्णव, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, भाजपा प्रभारी देव, संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव, राम विलास शर्मा सहित कई मंत्री, विधायक व संगठन के कई कार्यकर्ता रैली में शिरकत करेंगे।
वहीं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से एडीसी अपराजिता को प्रशासन द्वारा और डीसीपी नितीश अग्रवाल को पुलिस विभाग के लिए रैली का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS