सावधान! टाटा के नाम पर बिक रहा नकली नमक, रोहतक में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नमक और हार्पिक बरामद किया

सावधान! टाटा के नाम पर बिक रहा नकली नमक, रोहतक में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नमक और हार्पिक बरामद किया
X
पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर तिरपाल हटाया तो उसके अंदर टाटा नमक के 2200 पैकेट और हार्पिक की 39 पेटी में 1872 बोतल मिली। दोनों सामान नकली हैं और दिल्ली में तैयार कर बाजार में बेचते हैं।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

कच्चा बेरी रोड से पुलिस ने भारी तादाद में नकली टाटा नमक (Fake tata salt) और हार्पिक (Harpic) बरामद किया है। कंपनी के फील्ड अफसर की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कंपनी का कहना है कि उनका नकली सामान बाजार में बिकने से कंपनी को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। सिटी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मामले के अनुसार, पवन कुमार ने बताया कि वह मुंबई की निजी कंपनी में फील्ड अफसर है। उन्हें टाटा कंपनी और हार्पिक कंपनी के नकली सामान पर कार्रवाई का अधिकार दिया हुआ है। उन्हें सूचना मिली कि रिषभ मित्तल और विकास मित्तल निवासी रोहिणी नई दिल्ली टाटा कंपनी का नकली नमक और नकली हार्पिक बनाकर पैकिंग करके बाजार में बेचते हैं। वह रोहतक में ओल्ड बस स्टैंड के पास समान की सप्लाई करने आयेंगे। सूचना के बाद वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर तिरपाल हटाया तो उसके अंदर टाटा नमक के 2200 पैकेट और हार्पिक की 39 पेटी में 1872 बोतल मिली। दोनों सामान नकली हैं और दिल्ली में तैयार कर बाजार में बेचते हैं। सामान पिछले सात आठ महीने से रोहतक समेत आसपास के गांव में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सामान बरामद कर लिया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस दिल्ली में छापेमारी करेगी।


घटिया नमक से तैयार किए जा रहे थे टाटा के पैकेट

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पशुओं को दफनाने में प्रयोग होने वाले निम्न स्तर के नमक को टाटा के पैकेट में पैक किया जा रहा था। इसके अलावा हार्पिक में भी खतरनाक कैमिकल का प्रयोग किया गया है। दोनों सामान दिल्ली की एक फैक्ट्री में तैयार करें सप्लाई किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story