सावधान! घर पर बनाई पांचवीं मंजिल तो होगी यह कार्रवाई

सावधान! घर पर बनाई पांचवीं मंजिल तो होगी यह कार्रवाई
X
रोहतक शहर में ऐसी 25 और बिल्डिंग भी चिन्हित कर ली गई हैं, जहां पांचवीं मंजिल बनाई हुई है। इन मंजिलों को गिराने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

शहर में अवैध रूप से बनी पांचवीं मंजिल अब टूटेेंगी। नगर निगम की टीम ने जगदीश कॉलोनी में बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल को गिरा दिया। इतना ही नहीं शहर में ऐसी 25 और बिल्डिंग भी चिन्हित कर ली गई हैं, जहां पांचवीं मंजिल बनाई हुई है। इन मंजिलों को गिराने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की टीम के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रहेगी। टीम में 150 कर्मचारी पुलिस और 100 कर्मचारी नगर निगम के शामिल हैं। निगम पांचवीं मंजिलों को धवस्त करेगा और उसका खर्चा भवन मालिक से वसूल करेगा।

नगर निगम की टीम सहायक नगर योजनाकर जितेंद्र के नेतृत्व मेें जगदीश काॅलोनी पहुंची। यहां भवन मालिक द्वारा अवैध रुप से पांचवीं मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने पांचवीं मंजिल को तोड़ा। इस दौरान निगम की टीम के साथ भारी पुलिस भी मौजूद रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। टीम ने करीब चार घंटे तक तोड़-फोड़ कार्रवाई जारी रखी। लेंटर, दीवारें, सीढ़ियां आदि निर्माण गिरा दिया।

दिए जा चुके हैं नोटिस : नगर निगम की टीम ने शहर की अलग अलग कॉलोनियों में ऐसे करीब 2 भवनों को चिन्हित कर लिया है जहां पांचवीं मंजिल बनाई जा रही है। इन सभी भवन मालिकों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं कि वे अपने भवन में किए गए अवैध निर्माण को गिरा दें अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब ऐसे अवैध निर्माण को गिराने का काम वीरवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए पुलिस और नगर निगम की टीम संयुक्त रुप से कार्य करेगी।

यहां पर होगी कार्रवाई : नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार से जिन 25 जगहों पर कार्रवाई करेगी उनमें डीएलएफ़ कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, झंग कॉलोनी, मॉडल टाऊन, छोटूराम नगर, दिल्ली रोड, सिविल रोड, हुडा कॉम्पलेक्स, शिवाजी काॅलोनी सुभाष नगर, आदर्श नगर, अर्जुन नगर सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं। अगले करीब पन्द्रह दिनों तक इन जगहों पर भवनों में बनाए जा रहे अवैध निर्माण को गिराया जाएगा। इनमें पांचवीं मंजिल के अलावा हर उस निर्माण को गिराया जाएगा जो नियमों के विरुद्ध किया गया है।

खर्च भी भवन मालिक से वसूला जाएगा

ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह तहसीलदार सांपला व उप पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, उप पुलिस अधीक्षक गोरख पाल राणा की मौजूदगी व पुलिस बल की सहायता से वीरवार को योजना शाखा की टीम में जितेंद्र सहायक नगर योजनाकार, राजीव विज भवन निरीक्षक, रवि कुमार, भवन निरीक्षक, सन्नी देव कुमार भवन निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों सहित पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। जिसमे जगदीश कॉलोनी मेें पांचवें तल को तोड़ा गया। निगम द्वारा अवैध रूप से बने व बन रहे पांचवें तल को तोड़ने की कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी। अवैध भवनों का चयन भी कर लिया गया है, जिनको अब शीघ्र ही तोड़ा जाएगा। उन्होंने अपील की कि अपने अवैध घोषित भवन की पांचवीं मंजिल जल्द से जल्द स्वयं गिरा लें तथा छज्जों पर किये गए निर्माण को भी तोड़ना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने भवन को स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही बना लें अन्यथा नगर निगम बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ने की कार्यवाही अमल में लाएगा, जिसका हर्जा-खर्चा भी अवैध भवन मालिक से वसूला जाएगा व कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। -जितेंद्र, सहायक नगर योजनाकार, नगर निगम

Tags

Next Story