सावधान! अब कोरोना और डेंगू का डबल अटैक, बुखार होते ही टेस्ट जरूर करवाएं

सावधान! अब कोरोना और डेंगू का डबल अटैक, बुखार होते ही टेस्ट जरूर करवाएं
X
चौंकाने वाले आकड़े हैं कि एक महीने में डेंगू 35 प्रतिशत तेज गति से बढ़ा है। 6 सितंबर को डेंगू के कुल तीन मरीज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में दर्ज किए गए थे, अब 12 अक्टूबर तक इनकी संख्या 45 हो गई है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस की बात करें तो एक सप्ताह में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

कोरोना वायरस से पूरी तरह निपटे भी नहीं थे कि अब डेंगू कहर बरपाने के लिए तैयार है। एक ही दिन में डेंगू के 6 नए मरीज सामने आए हैं। सोमवार को डेंगू के मरीजों की संख्या 36 थी। चौंकाने वाले आकड़े हैं कि एक महीने में डेंगू 35 प्रतिशत तेज गति से बढ़ा है। 6 सितंबर को डेंगू के कुल तीन मरीज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में दर्ज किए गए थे, अब 12 अक्टूबर तक इनकी संख्या 45 हो गई है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस की बात करें तो एक सप्ताह में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में नौकरी करने वाला सेक्टर-4 का जो युवक संक्रमित पाया गया था, मंगलवार को उनके माता-पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब कोविड के एक्टिव मरीज 4 हो गए हैं। यानी अब लोगों पर कोविड और डेंगू मिलकर डबल अटैक कर रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बुखार-खांसी जैसे कई लक्षण ऐसे हैं कोरोना और डेंगू दोनों मरीजों में पाए जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बुखार होते ही टेस्ट जरूर करवाएं।


कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बेपरवाही महंगी साबित हो सकती है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लेने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए हर व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। 13 अक्तूबर से पीजीआईएमएस की ओपीडी में को-वैक्सीन व कोविशिल्ड के टीके प्रतिदिन कार्य दिवस में लगाए जाएंगे।- कैप्टन मनोज कुमार, उपायुक्त, रोहतक

बुखार या खांसी होने पर अपनी जांच जरूर करवाएं

डेंगू के साथ-साथ कोरोना से भी सावधान रहने की जरूरत है। पीजीआई में पिछले दिनों बैठक भी की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। कोविड की तीसरी लहर के लिए पीजीआई तैयार है। बुखार या खांसी होने पर अपनी जांच जरूर करवाएं। पीजीआई में वायरल के मरीज बढ़े हैं, लेकिन इन्हीं में एक या दो मरीज रोज डेंगू के भी आ जाते हैं। इसके लिए भी पीजीआई तैयार है। - डॉ. ईश्वर, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआईएमएस

दोनों के मरीज बढ़ रहे

कोविड और डेंगू दोनों के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। डेंगू के मरीजों के लिए नागरिक अस्पताल में स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। कोविड-19 के लिए पहले से ही तैयारी है। लोगों से अपील है कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, कूलर की सफाई करके रखें।- डॉ. जेएस पुनिया , सिविल सर्जन, रोहतक

Tags

Next Story