Rail यात्री ध्यान दें! रेवाड़ी-जोधपुर रेलगाड़ी 26 फरवरी तक रद रहेगी, ये ट्रेनें भी होगी प्रभावित

Rail यात्री ध्यान दें! रेवाड़ी-जोधपुर रेलगाड़ी 26 फरवरी तक रद रहेगी, ये ट्रेनें भी होगी प्रभावित
X
जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण मेड़ता रोड-खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 27 फरवरी तक अनेक रेलगाड़ियां रद/आंशिक रद/ मार्ग परिवर्तित रहेगी।

हरिभूमि न्यूज : सतनाली मंडी (नारनौल)

रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर मंडल में किए जा रहे दोहरीकरण कार्य के चलते 14823/24 रेवाड़ी-जोधपुर रेलगाड़ी 26 फरवरी तक रद रहेगी। जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण मेड़ता रोड-खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 27 फरवरी तक अनेक रेलगाड़ियां रद/आंशिक रद/ मार्ग परिवर्तित रहेगी।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण मेड़ता रोड-खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य 13 से 27 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित अनेक गाड़ियां रद/आंशिक रद/ मार्ग परिवर्तित रहेंगी। इन रद की गई रेलगाडि़यों में 14823/24 रेवाड़ी-जोधपुर रेलगाड़ी भी शामिल है जो 26 फरवरी तक रद रहेगी। 14823 जोधपुर-रेवाड़ी रेलगाड़ी प्रतिदिन दोपहर 12:38 बजे सतनाली आती है जबकि 14824 रेवाड़ी-जोधपुर रेलगाड़ी दोपहर 2:38 बजे सतनाली पहुंचती है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22421/22 जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय से 26 फरवरी व जोधपुर से 27 फरवरी तक 10 ट्रिप जोधपुर से डेगाना के बीच रद रहेगी।

Tags

Next Story